काशी मे समाजवाद के योद्धा स्व मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
कैलाश सिंह विकास रिपोर्ट आनंद कुमार वाराणसी
वाराणसी,आज मैदागिन स्थित प्रजापति धर्मशाला के प्रांगण में समाजवाद के योद्धा एवं धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव जी के स्वर्गवास होने पर प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री कृपाशंकर प्रजापति व प्रजापति (कु)हितकारिणी सभा, वाराणसी ने "नेता जी" के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।
समाजवादी विचारक अरविंद सिंह ने मुलायम सिंह यादव "नेता जी" के साथ बिताए एक वाक्या को याद कर भावुक हो गए। युवा छात्र नेता समन यादव और पूर्व पार्षद प्रत्याशी विकास यादव (बच्चा) ने भी बारी बारी से "नेता जी" के जीवनी पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय प्रजापति,सन्नी सोनकर, शोभनाथ प्रजापति, अरविंद प्रजापति, संतोष चक्रवाल, प्रभाकर यादव, राजू शर्मा, राजेश यादव, दीपक रस्तोगी, राकेश इत्यादि अनेकों समाजवादी विचार धारा से प्रेरित लोग मौजूद रह कर अपने नेता को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी