काशी रत्न के 28 वे राष्ट्रीय अलंकरण हेतु प्रविष्टि 20 अप्रैल 2023 तक आमंत्रित
वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी! इण्डियन एसोसिएशन आफ जनर्लिस्ट (आईएजे) व्दारा गठित 28 वां राष्ट्रीय अलंकरण हेतु चयन समिति ने पंजिकृत डाक 20 अप्रैल 2023 तक समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभूतियों, संगठनों के सेवकजन से आमंत्रित किया है! पत्रकारिता, साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान, समाज सेवा में विगत 27 साल से राष्ट्रीय अलंकरण काशीरत्न/शान- ए- काशी हिंदी पत्रकारिता के अवसर 29 मई को अलंकृत किया जाता है!
डा कैलाश सिंह विकास, राष्ट्रीय अध्यक्ष/संयोजक, चयन समिति, भगवान पुर,(निकट रमेश चक्की)
बीएचयू, लंका, वाराणसी! मोबाइल 9335438153