किसानों के खेतों में ड्रोन के माध्यम से नैनों यूरिया और नैनों डीएपी का किया गया छिड़काव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है तकनीकी के माध्यम से कृषकों की आए दुगना करना- अंकित पांडेय (इफको)
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़ ::आजमगढ़ जनपद के अनेक क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का ड्रोन के द्वारा सरसों के खेत में स्प्रे कराया गया। कोइलसा ,लाला पट्टी, पाती ,चकिया पलथी के किसानों को खेत में ड्रोन स्प्रे के माध्यम से सरसों में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी सागरिका का छिड़काव किया गया ।किसानों का आय तकनीकी माध्यम से उसकी आय को दुगना किया जायेगा । SFA इफको शुभम सिंह ने बताया कि आप सब लोग खेत मे रासायनिक खादो साथ-साथ हरी -खाद एवं जैविक खाद्य इस्तेमाल करें । किसान भाइयों फसल चक्र के माध्यम से खेती का कार्य करें। जिससे खेत की मजबूती बनी रहती है, और अनेकों प्रकार के लाभ हर फसल को मिलती रहती है। नैनो यूरिया इफको का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। खाद का छिड़काव नोडल अधिकारी इफको अंकित पांडे की मौजूदगी में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी और सागरिका का छिड़काव कराया गया। जांच उपरांत किसानों को बताया गया की दानेदार यूरिया, डीएपी से कहीं अधिक प्रभावशाली नैनो यूरिया और नैनो डीएपी 90% उपयोगी होती है , क्योंकि इसका प्रभाव सीधा पौधा अवशोषित कर लेता है साथ-साथ पर्यावरण और देश को उर्वरकों मे आत्मनिर्भर बनाने में बड़ा योगदान है। उस समय किसान रविंद्र पांडे ,गोलू पांडे ,मनोज यादव अमित सिंह पंकज निषाद छोटू जायसवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।