कीचड़ में तब्दील हो गई है पुरानी सड़क, विद्यार्थियों सहित हजारों ग्रामीण प्रभावित
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
सोनबरसा बाजार गोरखपुर। सरदार नगर ब्लाक अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग गांव की मुख्य सड़क मिट्टी में तब्दील होने से स्थानीय ग्रामीणों सहित विद्यार्थियों का बुरा हाल है। कई गांव का संपर्क मार्ग होने से हजारों लोग प्रभावित हैं। सड़क की स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि जिम्मेदारों के आंखों पर पट्टी बंधी हुई है या वे अपनी जिम्मेदारियां से विमुख हो गए हैं।
मामला सरदार नगर ब्लाक अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग गांव का है। गांव की मुख्य सड़क कभी पक्की हुआ करती थी किंतु अब आलम यह है कि वह मिट्टी में तब्दील हो गई है। हल्की-फुल्की बारिश होने से भी कीचड़ जमा हो जाते हैं और इस रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीण को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे बुरा हाल पढ़ने वाले नोनीहालों का है जो सवेरे ड्रेस पहनकर के स्कूल तो जाते हैं किंतु रास्ता पार करते-करते उनके ड्रेस गंदे हो जाते हैं।
बताते चलें यह रास्ता केवल स्थानीय ग्राम सभा का ही नहीं है बल्कि यह रास्ता नारायणपुर, रसूलपुर ग्राम सभा को भी जोड़ता है। सड़क टूटने से वहां के लोग भी इस रास्ते से गुजरते वक्त परेशानियों का सामना करते हैं। कुल मिलाकर कहें तो इस रास्ते को मिट्टी में तब्दील होने से कई हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों की माने तो इसके संबंध में ग्राम प्रधान से भी कई बार कहा गया किन्तु स्थिति जस की तस बनी रही। ग्राम सभा के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। रोशन प्रजापति जुबानी भाई, सरवन पासवान, धर्मेंद्र प्रजापति, ऋषिकेश गुप्ता, सोनू पासवान, राम सवारी पासवान, भोपा चौरसिया, रामदास प्रजापति, मुन्ना चौरसिया इत्यादि लोगों ने इस सड़क को बनने हेतु आवाज उठाई है।