कुआँ में गिरा सांड फायर ब्रिगेड में घंटों मशक्कत कर बचाई जान
मयंक पाण्डेय
अमेठी- शाहगढ़: विकासखंड शाहगढ़ में ग्राम सभा कपूरपुर के पूरे गुलाल पांडे का पुरवा में स्थित भूसम कुएं के पास 2 सांड आपस में लड़ रहे थे जिसमें से एक सांड कुएं में जा गिरा ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर तथा फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने लगभग 2 घंटे मशक्कत कर कुएं में इंजन द्वारा पानी भर कर जब सांड ऊपर आया तब ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान मोहम्मद शरीफ से ग्रामीणों ने इस पुराने कुएं के मरम्मत के लिए लिए भी कहा