73 वाहनों से काली फ़िल्म उतरवाई ,56 का लिया चालान
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी।वाराणसी कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने अपर पुलिस उपायुक्त यातायात,दिनेश कुमार पुरी के निर्देशन आज एसयूवी वाहनों में लगे ब्लैक फिल्मों के खिलाफ़ जबरदस्त अभियान चलाया गया। वाहनों से काली फिल्म उतारने की यह कार्यवाही कमिश्नरेट के सभी सर्किल में चलाई गई।इस दौरान कुल 73 चारपहिया वाहनों से काली फ़िल्म उतरवाई गयी और 56 गाड़ियों का चालान भी किया गया। गौरतलब है कि इसके पूर्व यातायात पुलिस ने मॉडिफाई साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ भी जबरदस्त अभियान चलाया था। इस अभियान के बाबा एडीसीपी दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि सुव्यवस्थित यातायात संचालन के लिए इस तरह के अभियान समय समय पर लगातार चलाए जाते रहेंगे।