कुस्ती प्रतियोगिता में अभिमन्यु का खिताब जीतकर आजमगढ़ का किया नाम रोशन
रिपोर्टर उपेंद्र कुमार पांडे
आजमगढ़। नेशनल कुस्ती प्रतियोगिता 2023 में भारत अभिमन्यु का खिताब हासिल कर जिले का नाम किया रोशन।
बता दे की आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गुजर पार के रहने वाले रतीश यादव पुत्र वीरेंद्र यादव को बचपन से ही कुस्ती से लगाव था। रतीश का लालन पालन धरवारा गांव में उनके नाना राम किशन यादव के यहां हुआ। वही से रतीश ने कुस्ती की नीव रखी थी। हाल ही में हुए दिल्ली के सोनिया विहार में नेशनल स्पोर्ट्स कौंसिल कुस्ती प्रतियोगिता में पूरे भारत के पहलवानों ने हिस्सा लिया था।जिसमे रतीश भी गए जहा इनकी पहली कुस्ती हरियाणा के रितिक से हुई जिसमे 8 और 5 का स्कोर रहा, दूसरी कुस्ती पंजाब के परविंदर जिसमे 2 और 4 के स्कोर बनाकर रतीश क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जहा इनकी कुस्ती पंजाब के राकेश पहलवान से हुई जिसमे रतीश ने 6 और 3 के स्कोर से मुकाबला जीत भारत अभिमन्यु का खिताब हासिल कर आजमगढ़ का नाम रोशन किया है। रतीश के चाहने वालो में हर्ष व्याप्त है। इनके गुरु कोमल पहलवान कदम घाट अखाड़ा, पप्पू यादव, संतोष यादव, अमीन यादव, गोपाल यादव सहित तमाम लोगो ने फोन पर ढेरो बधाई दी है।