केएल इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस
छात्रों को संविधान की दिलाई गई शपथ,इसके सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान
संविधान ही देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार - तहसीलदार मनीष कुमार
राकेश सिंह
कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज नगर के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में मंगलवार 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी कर्नलगंज भारत भार्गव, तहसीलदार मनीष कुमार, और खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती नूतन जायसवाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के संविधान के महत्व पर विचार-विमर्श से हुई। तहसीलदार मनीष कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए संविधान के उद्देश्यों, इसके निर्माण की प्रक्रिया और इसमें निहित नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि संविधान ही देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार है। कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर राजाराम ने छात्रों को संविधान की शपथ दिलाई और उन्हें इसके महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संविधान के सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान करते हुए इसे भारत के विकास का आधार बताया। इस अवसर पर कालेज के वरिष्ठ अध्यापक डॉ. मनमोहन सिंह, त्रियुगी नारायण दुबे, ओमप्रकाश दुबे, नरेंद्र बहादुर सिंह, राकेश सिंह, राकेश वर्मा, अनुपम मिश्र, दीनदयाल तिवारी, रिंकू गौतम, मदन मोहन मिश्रा, जितेंद्र कुमार, और जगदीश कुमार समेत सभी शिक्षकों ने संविधान दिवस की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम में भाजपा के ग्रामीण मंडल मंत्री अजीत कुमार सिंह भी मौजूद रहे। एनसीसी कैडेट कोर के छात्रों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। यह आयोजन संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसकी भावना को सभी के जीवन में लागू करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।