कैम्पस प्लेसमेंट में 20 छात्र हुए चयनित
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी,। डीएवी पीजी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत 20 छात्र - छात्राओं का चयन बैंकिंग एवं फाइनेंस के क्षेत्र में हुआ। बुधवार को उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक की ओर से महाविद्यालय के कला, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के 20 छात्रो को विभिन्न पदों के सापेक्ष नियुक्ति पत्र जारी किया गया। 2 चरणों मे आयोजित परीक्षा में पहले चरण में 200 में से 44 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में चयनित हुए तथा दूसरे चरण में साक्षात्कार के बाद 20 छात्रो को चयनित किया गया।
चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामना देते हुए प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह ने कहा कि यह सफलता की पहली सीढ़ी मात्र है, जो हमारे विद्यार्थियों को अध्ययन करते हुए ही प्राप्त हुई है, इसका श्रेय महाविद्यालय के श्रेष्ठ अकादमिक वातावरण को जाता है। जो अभ्यर्थी प्लेसमेंट से वंचित रह गए है, वे आगे के लिए और कठिन परिश्रम करे ताकि भविष्य में होने वाले अन्य प्लेसमेंट कार्यक्रमों में निश्चित रूप से सफलता अर्जित कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि डीएवी पीजी कॉलेज ही वाराणसी का एक ऐसा शैक्षणिक संस्थान है जहाँ बीए करने वाले विद्यार्थी भी रोजगार योग्य हो जाते है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव, विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर अनूप कुमार मिश्रा, डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. पारुल जैन, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. आहूति सिंह आदि ने भी चयनित अभ्यर्थियों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।