कैरियर की संभावनाओं पर की चर्चा
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
पूर्व छात्र ने कालेज के अनुभव को किया साझा
वाराणसी। उदय प्रताप इन्टर कालेज में मंगलवार को में पूर्व छात्र प्रो. प्रभाकर सिंह ने कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के छात्रों से भविष्य के कैरियर की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए कही कि आज समाज में बहुत तेजी से मानवता का ह्रास हो रहा है। जो अत्यन्त चिन्ता का विषय है जिस पर हमें आपको गंभीरतापूर्वक विचार करने की जरूरत है। उन्होने अपने कालेज के क्षणों को साझा करते हुए वर्तमान छात्रों को अपने साथ जोड़ते हुए प्रेरणा दी और कहा कि आई, आईटीपीएमटी में चयन यदि नहीं होता तो छात्र को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन परीक्षाओं के अतिरिक्त भी बहुत सारे कोर्सेज हैं जिन्हें पूर्ण कर आप अपना भविष्य सुनचा बना सकते हैं। आज विधि के कोर्स करते आप बहुत सारी कंपनियों में लीगल एडवाइजर बन सकते हैं।
श्री. सिंह ने छात्रों को विद्यालय शिक्षण करने की सलाह दी और बताया हि नवीन आकड़ों के अनुसार 56%, छात्र चयनित हो रहे हैं जिन्होंने कोई कोचिंगग नहीं की है।
प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह ने स्वागत किया। संचालन उमेश सिंह ने किया। सभा में डॉ. राघवेन्द्र प्रताप सिंह, आम्बिका सिह, सारनाथ सिंह,
पीयूष कुमार सिंह सहित विज्ञान वर्ग के छात्रों ने प्रतिभाग किया।