Go!
76वें गणतंत्र दिवस पर टीम शिवम् सिंह ने सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर किया ध्वजारोहण।

76वें गणतंत्र दिवस पर टीम शिवम् सिंह ने सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर किया ध्वजारोहण।

राकेश सिंह 

गौरा विधानसभा के विकास खंड छपिया छेत्र में टीम शिवम् सिंह गौरा 301 के द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बहुत ही उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। पंचायत भवन हथनी ख़ास भोपतपुर,व अन्य विद्यालयों अस्पतालों पर ध्वजारोहण किया गया। 

साथ ही गौरा_301 के अध्यक्ष शिवम सिंह ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी टीम दिन प्रतिदिन देशवासियों की सेवा में लगी रहती है।

टीम के संरक्षक श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें उपस्थित टीम के सभी पदाधिकारी जैसे,प्रशान्त सिंह,विशाल सिंह, पवन सिंह, दिग्विजय सिंह, सचिन सिंह, अवधेश सिंह, प्रमोद सिंह, अनुज सिंह, मयंक सिंह, रिशु सिंह, आदर्श सिंह, राहुल वर्मा, सलमान कुरैशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
 

| |
Leave a comment
1B23

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams