क्या कारण है कि यह तीन विभाग है जनता के निशाने पर, शोषण का लग रहा है आरोप
रिपोर्ट- महेंद्र चौधरी झगहा गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के तहसील चौरी चौरा खनन माफिया भू माफिया राशन माफियाओ का वर्चस्व बहुत ही तेजी से फलता फूलता नजर आ रहा है l लेकिन इस इस विभाग से संबंधित अधिकारी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं क्यों क्या इस मुख्यमंत्री के शहर में गलत कार्य करने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं अधिकारी आइये हम बात करते हैं गोरखपुर जनपद के सदर तहसील के ग्रामसभा गहिरा की ग्राम सभा ग़हिरा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कोटेदार द्वारा घटतौली यूनिट से कम राशन देना यहां के कोटेदारों का एक रूटीन बन गया है l इस गांव में भ्रष्टाचार इस कदर है की तहकीकात न्यूज़ रिपोर्टर गांव के कुछ ग्रामीणों से बात की तो पता चला कि कोटेदार अपने घर के कार्ड में गलत तरीके से यूनिट बढ़वा लिया है l जिसमें ग्राम सभा की राशन की लिस्ट में देखने पर पता चला कि कोटेदार के घर में एक कार्ड में 14 यूनिट दूसरे में 15 यूनिट दर्ज बल्कि कोटेदार के घर में 10 से 12 लोग होने की पुष्टि ग्रामीणों ने किया फिर एक सवाल खड़ा होता है l की 29 यूनिट का राशन कार्ड कोटेदार कैसे बनवा लिया क्या इसकी जांच संबंधित विभाग के अधिकारी या कर्मचारी क्यों नहीं किए भ्रष्टाचार की एक और पोल खुली कोटेदार घर में अंतोदय कार्ड बना हुआ हैl क्या गरीबों का हक कोटेदार को लेने का है l क्या इस ग्राम सभा में कोई और गरीब नहीं है l जो अंतोदय कार्ड का पात्र हो इस भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ ग्रामीण एकत्र होकर जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया लेकिन 2 माह बीत गया कोई कार्यवाही नहीं हुई l ना ही शिकायतकर्ता से कोई जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी बात तक करने नहीं आया
भू माफियाओं का बढ़ता आतंक
मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में बाबा का बुलडोजर नहीं काम कर रहा है l बुलडोजर का असर है फीका भू माफियाओं का असर है तेज कुछ ऐसी भूमाफिया है जो सरकारी जमीन को कब्जा किए हुए हैं l एवं बिल्डिंग बनाकर निवास कर रहे है l बे वही लोग हैं l जो प्रभावशाली ब वर्चस्व ताकतवर लोग हैं l जिसके सामने बुलडोजर का असर नहीं दिख रहा यहां तक कि शिकायत जनता दरबार जिलाधिकारी तक किया गया है लेकिन इनके अवैध कब्जे पर जिम्मेदार अधिकारियों का कुछ नहीं है असर l
खनन माफिया
खनन माफियाओं का वर्चस्व बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है l इनकी गाड़ी दिन रात मिट्टी ढोने पर लगी रहती है l
अगर किसी व्यक्ति को रोड पर सफर करना है I तो बहुत ही मुश्किलें बढ़ जाती है दिन में इनकी गाड़ियां जो व्यक्ति की धुलाई करती हैं l अपनी तेज रफ्तार सें चलती रहती है अगर इनकी गाड़ी के पीछे कोई आती है l तो इनके गाड़ी से उड़ने वाली धूल का सामना करना पड़ता है l कई बार तो देखा गया है l बाइक वाले गाड़ी लेकर गिर जाते हैं l बहुत ही तेज गति से धूल उड़ती है l लेकिन इन खनन माफियाओं को किसी की क्या परवाह है l इनको तो अपने पैसे से मतलब होता है l बहुत ही मजे की बात यह है l जिस बाढ़ क्षेत्र में बाढ़ के समय बाढ़ की विभीषिका क्षेत्र की जनता झेलती है l जब बाढ़ आ जाती है तो एक-दो ट्राली मिट्टी के लिए लोग परेशान हो जाते हैं l अगर कहीं बंधे में रिसाव आ गया मिट्टी कहां से आएगी लेकिन आज उसी बाढ़ क्षेत्र में भू माफियाओं का धंधा फलता फूलता नजर आ रहा है l बाढ़ क्षेत्र में खनन का काम जोरों पर है l जहां पर पहले से ही बाढ़ आती है l कछारा क्षेत्र क्षेत्र है l उस क्षेत्र में मिट्टी निकालना क्या उचित है l या नहीं इस बाढ़ क्षेत्र में खनन माफियाओं को मिट्टी निकालने की इजाजत कैसे मिलती है l कौन देता है इनको परमिशन मिट्टी निकालने का चुकी नदी के किनारे मिट्टी निकालने का काम नहीं होता है l क्या इस तरह का भ्रष्टाचार होता रहेगा अधिकारी या कर्मचारी इस पर क्यों मौन धारण किए हुए हैं l