क्रासिंग के पास कोहरें के कारण चार गाड़ियाँ आपस मे टकराई, तीन घायल
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार!
चौरीचौरा क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग मे क्रासिंग के पास फोरलेन पर सोमवार को सुबह 8 बजे कोहरें के कारण चार गाड़ियाँ आपस मे टकरा गयी।जिसमे बस मे सवार तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गयें।और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी।आधे घंटे तक फोरलेन जाम रहा सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुँचकर घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया और गाड़ियों को हटवाकर रास्ता खाली करया तब जाकर आवगमन बहाल होसका
रामपुर बुजुर्ग मे क्रासिंग के पास सोमवार को सुबह 8 बजे फोरलेन पर एक ट्रक कसया की ओर जाते समय आगे चल रहा था उसके पीछे चल रहा कार कोहरें के कारण ट्रक के पीछे टकरा गया।और कार के पीछे बस और बस के पीछे एक ट्रक टकरा गया।बस मे सवार राम उग्रह 45 पुत्र अच्छेलाल कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पटनी व महेन्द्र मुरारी सिंह 57 पुत्र बलिराम देवरिया के वरुणापार और राकेश सिंह 32 पुत्र राना प्रताप देवरिया सदर निवासी गम्भीर रुप से घायल हो गयें सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुँचकर घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।