क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले महेंद्र प्रताप सिंह
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह वीरू ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोमवार को लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। उन्होंने आमी नदी सिल्ट की सफाई व तट बांध निर्माण, पिपरौली ब्लाक के जैतपुर रोड से अमटौरा व बनौड़ा रोड का चौड़ीकरण, बेलवाडाड़ी कटका तक पिच रोड निर्माण, आमी नदी पीपा पुल पर पक्का पुल निर्माण इत्यादि विकास कार्यों के विषय में अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि तट बांध के निर्माण होने से लगभग तीन दर्जन गाँव सुरक्षित होंगे साथ ही साथ फसलों के उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
महेन्द्र प्रताप सिंह वीरू के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र निषाद एवं समाज सेवी धर्मात्मा सिंह ने भी मिलकर आशीर्वाद लिया।