खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जायसवाल की उपस्थिति में मनाया गया 2 अक्टूबर
निज प्रतिनिधि
सरदार नगर गोरखपुर। 2अक्टूबर गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पू .मा .वि. जोधपुर पूर्वी, सरदरनगर में गोरखपूर में धूमधाम से मनाया गया।सबसे पहले मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जायसवाल ने गांधी जी और शास्त्री जी को माल्यार्पण किया और झंडारोहण किया। बी ई ओ को इंचार्ज संतोष कुमार गिरि ने पुष्प बुके दे कर स्वागत किया। बच्चो को प्राइवेट स्कूलों की तरह हाउस ड्रेस का वितरण खण्ड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जायसवाल के करकमलों द्वारा किया गया। बीआरसी पूर्व सम्मान्यवक ,डुमरी कोर्ट के इनचार्ज चंद्रप्रकाश शुक्ला और हरिश्चंद्र पांडे द्वारा बच्चो को ड्रेस वितरण कराया गया। भारत भूषण जायसवाल ने गांधी जी और शास्त्री जी के बारे में विस्तार से छात्रों को बताया। गांधी जी के पूरा जीवन वृत्तांत बच्चो को रुचि पूर्ण कहानी के माध्यम से बताया।उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।शुक्ला जी ने सभी बच्चो को अच्छी सीख दिया। पूर्व में बीआरसी पर प्रायोजित स्पेल बी की प्रतियोगिता में स्कूल का छात्र श्री राम में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया था लेकिन लिखावत थोड़ा अच्छा न होने के कारण जनपद स्तर पर नही जा सका उसे भी बीईओ ने जियोमेट्री बॉक्स,कॉपी,पेन देकर प्रोत्साहित किया।
एक सवाल के जवाब में गिरी ने बताया कि विद्यालय में जो कुछ हम करते है वह सब कुछ बच्चो ,अभिभावक और अपने स्कूल स्टाफ के सहयोग और विचार से करते है।आज हाउस ड्रेस के बारे में गिरी ने बताया कि जब भी बच्चे कहते थे कि सर हमारे गांव के बच्चे बुधवार और शनिवार को अलग ड्रेस पहन कर जाते है।क्या हम लोग नही पहन सकते? ये बात मुझे बहुत ही अंदर से छू गया और आज पूरे विद्यालय परिवार रंजू राय,अजय चौरसिया और शैलेंद्र लाल के सहयोग से यह संभव हुआ।आज जो खुशी बच्चो के चेहरे पर देखने को मिली मानो उनको कोई खजाना मिल गया। गिरी के अनुसार हर संभव प्रयास रहता है कि स्कूल में पठान पठान,वातावरण रमणीय रहे। प्रत्येक कमरे में पंखा, सुसज्जित कमरे,चहारदीवारी ,ऑफिस, ऑफिस में बैठने की व्यवस्था ,किचेन , प्रांगण फूल , पेड़ पौधे इत्यादि सुंदर दिखा।एक सवाल के जवाब में गिरी ने बताया कि अपने पास से लगभग एक लाख खर्च विगत तीन सालों में कर स्कूल को सुंदर बनाने की कोशिश किया हू।अगर एक चौकीदार सरकार के तरफ से नियुक्त हो जाए तो मैं पूरे कमरे में कूलर और प्रोजेक्टर लगवा दूंगा।लेकिन चोरी का डर बना रहता है। अब तक तीन बार वर्तन चोरी हो चुका है। एकबार खेलकूद और विज्ञान कीट भी चोरी हो चुका है। मैं शनिबार को स्मार्ट टीवी ,जो सब स्टाफ के सहयोग से खरीदा हू , कार से लाता हूं फिर घर ले जाता हू ।मुझे लगता है कि जिन बच्चो के कारण मैं हू उनके लिए कुछ किया जाए।जिसमें सभी स्टाफ का पूरा सहयोग रहता है।
आज बच्चो के इच्छानुसार पूड़ी सब्जी खिलाया गया।आज एमडीएम बी ई ओ सर,शुक्ला सर जी, हरिश्चंद्र पांडे जी ने खाया।सबने तारीफ खाने का किया।
अंत में इंचार्ज संतोष गिरी ने बी ई ओ,शुक्ला जी,पांडे जी के बुलाने पर आने के लिए आभार प्रकट किया।इस मौका पर राजू राय,अजय चौरसिया,शैलेंद्र लाल सभी ने आभार प्रकट किया।
रसोईया कुंती , असर्फी, अंजिला की खाने की सभी ने तारीफ किया।