खड़ी फसल में लगी आग लगभग 5 से 7 एकड़ गेहू जल कर राख
रिपोर्ट - कृष्णानंद जंगल कौड़ियां गोरखपुर
गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवीपुर(दुर्गापुर) के सीवान में अज्ञात कारणों से खडी फसल में आग लग जाने से कई बीघा खेत जल कर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ।गांव के लोगों ने पंपिंग सेट से तथा ट्रैक्टर से खेत जोत कर आग पर काबू पा लिया गया।तब तक फायर ब्रिगेड भी आ धमकी और पूरी तरह से आग बुझ गई।