खनन निरीक्षक ने डंपर सीज कर पुलिस के हवाले किया, पुलिस ने डंपर छोड़ा
राकेश सिंह गोण्डा
गोंडा। जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात लगभग 1 बजे खनन निरीक्षक ने अवैध खनन कर ले जा रही डंपर को सीज कर पुलिस को सौंपा था। कर्नलगंज नगर चौकी पुलिस ने लेनदेन कर कोतवाली पहुंचाने से पहले ही डंपर को छोड़ दिया। पुलिस के इस करतूत को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं। पुलिस की इस रवैए से खनन माफियाओं और पुलिस की गठजोड़ उजागर होने के साथ ही पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कर्नलगंज क्षेत्र में तमाम जगहों पर भारी मात्रा में अवैध मिट्टी व बालू खनन पुलिस व खनन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारी भी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। भले ही इसका कारण कुछ भी हो सत्ता पक्ष के माननीयों का दबाव या सेटिंग गेटिंग का हो। इस मामले में बड़ा खेल हो रहा है। सूत्रों की माने तो कर्नलगंज कस्बा चौकी व कोतवाली के कुछ सिपाहियों व दरोगा की उच्चाधिकारियों से मिलीभगत होने से यह अवैध खनन जमकर हो रहा है। बुधवार की रात में खनन निरीक्षक द्वारा अवैध खनन कर ले जा रहे डंपर को सीज कर पुलिस को दिए जाने के बाद भी नगर चौकी पुलिस द्वारा लेनदेन कर कोतवाली पहुंचने से पहले ही डंपर को गायब छोड़ देने से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। वहीं खनन माफियाओं और पुलिस की गठजोड़ उजागर होने के साथ ही पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़ा है। भारी मात्रा में अवैध बालू व मिट्टी खनन किया गया है।
वहीं पुलिस मामले को हजम करने में जुटी हुई है।