Go!
खनन निरीक्षक ने डंपर सीज कर पुलिस के हवाले किया, पुलिस ने डंपर छोड़ा

खनन निरीक्षक ने डंपर सीज कर पुलिस के हवाले किया, पुलिस ने डंपर छोड़ा

राकेश सिंह गोण्डा 

गोंडा। जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात लगभग 1 बजे खनन निरीक्षक ने अवैध खनन कर ले जा रही डंपर को सीज कर पुलिस को सौंपा था। कर्नलगंज नगर चौकी पुलिस ने लेनदेन कर कोतवाली पहुंचाने से पहले ही डंपर को छोड़ दिया। पुलिस के इस करतूत  को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं। पुलिस की इस रवैए से खनन माफियाओं और पुलिस की गठजोड़ उजागर होने के साथ ही पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

 कर्नलगंज क्षेत्र में तमाम जगहों पर भारी मात्रा में अवैध मिट्टी व बालू खनन पुलिस व खनन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारी भी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। भले ही इसका कारण कुछ भी हो सत्ता पक्ष के माननीयों का दबाव या सेटिंग गेटिंग का हो। इस मामले में बड़ा खेल हो रहा है। सूत्रों की माने तो कर्नलगंज कस्बा चौकी व कोतवाली के कुछ सिपाहियों व दरोगा की उच्चाधिकारियों से मिलीभगत होने से यह अवैध खनन जमकर हो रहा है। बुधवार की रात में खनन निरीक्षक द्वारा अवैध खनन कर ले जा रहे डंपर को सीज कर पुलिस को दिए जाने के बाद भी  नगर चौकी पुलिस द्वारा लेनदेन कर कोतवाली पहुंचने से पहले ही डंपर को गायब छोड़ देने से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। वहीं  खनन माफियाओं और पुलिस की गठजोड़ उजागर होने के साथ ही पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़ा है।  भारी मात्रा में अवैध बालू व मिट्टी खनन किया गया है।

वहीं पुलिस मामले को हजम करने में जुटी हुई है।

| |
Leave a comment
GS3K

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams