खा पी कर आराम करने कमरे में गये थे, देखा गया घरेलू विद्युत तार से लिपटे हुए थे
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के रामपुर केरवानी टोला में मंगलवार सुबह विद्युत स्पर्श से महेश निषाद (58) पुत्र सुखराज की मौत हो गई। जिन्दा होने की उम्मीद में आनन फानन में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई चल रही थी। इस घटना उपरांत परिवार में मातम छा गया है ।
बताया गया कि सुबह खा पी कर महेश आराम करने कमरे में चले गए थे। लोगों ने देखा वह घरेलू विद्युत तार से लिपटे हुए थे।