Go!
खुले कुएं में गिरी गाय को विहिप ने फायर विभाग की टीम के साथ रेस्क्यू कर निकाला बाहर

खुले कुएं में गिरी गाय को विहिप ने फायर विभाग की टीम के साथ रेस्क्यू कर निकाला बाहर

 रिपोर्टर उपेंद्र कुमार पांडे आजमगढ़ 

 

शहर क्षेत्र में दुर्घटना को दावत दे रहे खुले कुंए - विश्व हिंदू परिषद

 

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के जोधी का पूरा मुहल्ले में स्थित खुले कुंए में गिरी गाय का स्थानीय लोगो के सहयोग से विहिप और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल निकाला। बतादे कि शहर क्षेत्र के कई इलाको में कुंआ है, जहां पर पानी तो शुद्ध नहीं है लेकिन कुंए उसी तरह खाली पड़े है। जहां आये दिन कोई न कोई जानवर गिरकर घायल होने की सूचना मिलती रहती है। इसी तरह का वाक्या शहर कोतवाली क्षेत्र के जोधी का पूरा मुहल्ले में भी देखने को मिला, जहां खुले कुंए में बुधवार की सुबह एक गाय गिर गई। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना हीरापट्टी वार्ड के सभासद प्रतिधिनि दिनेश विश्वकर्मा को भी दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दिनेश विश्वकर्मा ने इस बात की जानकारी वन विभाग के साथ ही अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद रेस्क्यू करके गाय को निकाला और उसे आजाद किया। वही मौके पर पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के नगर कार्यवाहक अध्यक्ष अरविन्द मोदनवाल भी अपनी टीम के बजरंगी और अनिल सोनकर के साथ पहुंचे और फायर ब्रिगेड टीम की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होने पशुपालन विभाग के डॉक्टर को बुलवाकर कुएं में गिरने से घायल गाय का उपचार भी करवाया। साथ ही जिला प्रशासन से मांग किया कि नगर क्षेत्र में जहां कही भी ऐसे खुले कुंए है उनको ढक दिया जाय ताकि आगे इस तरह की कोई दुर्घटना न घटित हो।

| |
Leave a comment
J57U

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams