खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मयंक पांडेय अमेठी
अमेठी । खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का आयोजन दिनांक 25 मई से 5 जून 2023 तक उत्तर प्रदेश के 4 जनपदों लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर एवं दिल्ली में किया जा रहा है, जिसमें 200 यूनिवर्सिटी एवं लगभग 8000 खिलाड़ी व प्रशिक्षक प्रतिभाग करेंगे। उक्त गेम्स के प्रचार-प्रसार हेतु 04 मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ अलग-अलग दिशाओं में दिनांक 5 मई 2023 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा हरी झंडी दिखाकर मशाल रैली को रवाना किया गया। मशाल रैलियां संपूर्ण प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के आयोजन का सार्वजनिक प्रचार प्रसार करेंगीं। उक्त मशाल रैली दिनांक 15 मई 2023 की सांय जनपद अमेठी पहुंची। मशाल रैली में टीम लीडर हरिओम मिश्र, प्रदर्शित शुभांकर सचिन, टेक्नीशियन प्रदीप कुमार तथा ड्राइवर विनोद कुमार का अमेठी बॉर्डर फुरसतगंज बाजार में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उप जिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज, उप क्रीड़ा अधिकारी मोहम्मद मुशर्रफ, व्यायाम शिक्षक एवं सचिव जिला ओलंपिक संघ संदीप कुमार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात रात्रि विश्राम के उपरांत आज प्रातः 7:30 बजे रामलीला मैदान अमेठी में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा उक्त मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मशाल रैली रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर सरयु देवी सरस्वती विद्या मंदिर अमेठी में समाप्त हुई। इस दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उप जिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव, उपक्रीडा़धिकारी मोहम्मद मुसर्रफ एवं शमीम अहमद, युवा कल्याण अधिकारी रागिनी सहित करीब 5000 छात्र-छात्राएं रैली में शामिल हुए