खोड़ारे थाना परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
राकेश सिंह
खोड़ारे गोंडा: स्थानीय थाना परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।
थाने में दूर दराज से आए लोगों ने थाना परिसर में की गई सजावट की जमकर सराहना की त्योहार पर भी घर से दूर होने पर थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने बहुत ही धूमधाम से त्यौहार मनाया। जिसमें सभी पुलिसकर्मी पूजा पाठ भाव भजन में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ लगे रहे। साथ ही जन्माष्टमी में आने वाले सभी आगंतुक भक्त जनों के लिए प्रसाद के साथ साथ भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। स्वयं थाना अध्यक्ष थाना परिसर में आये हुए अतिथियों को जलपान करवा कर खाना खाकर जाने के लिए प्रेरित करते रहे। हजारों की संख्या में आये अतिथियों ने खाना खाया साथ ही इतना भव्य कार्यक्रम करने के लिए थाना अध्यक्ष की सराहना की कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर थाना अध्यक्ष सर्वजीत गुप्ता उपनिरीक्षक प्रेमचंद, अभिषेक वर्मा अजय सिंह पत्रकारों सहित थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।