खोराबार -: अधिकारी बने मूकदर्शक आखिर क्यों हो रहा है बैखौफ अवैध खनन
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नौवा अव्वल के बिनहा टोला के समीप शनिवार की रात 11 बजे एक गैस गोदाम के पीछे स्थित खेत से अवैध रूप से मिट्टी खनन का कारोबार किया जा रहा था।स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो खनन माफिया बेखौफ हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार खोराबार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नौवा अव्वल के बिनहा टोला के समीप एक गैस गोदाम के पीछे खेत में जेसीबी लगाकर धड़ल्ले से मिट्टी खनन किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो अवैध मिट्टी खनन होना नई बात नहीं है। रात का समय बहुत आवाज़ होने से लोगों को सोने में भी असुविधा होती है। खनन कराने वालो से आपत्ति करने पर वह इस प्रकार बात टाल देते हैं जैसे उनकी बढ़िया सेटिंग हों। अवैध खनन होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने से संबंधित विभाग संदेह की नजर से देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि गुरुवार रात इसी क्षेत्र के एक बंधें से डम्फर पलटने की घटना हुई थी और मौके पर जिम्मेदार अधिकारी भी पहुंचे थे। पत्रकार के पूछें गए सवाल पर खनन अधिकारी गोरखपुर आर.पी.सिंह ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में मैं मौके पर गया था वहां से मिट्टी नहीं निकली थी एक डम्पर आगे पीछे कर रहा था वैसे ही पलट गया था।
सूत्रों की मानें तो मिट्टी खनन की जगह खनन होने के उपरांत बनाए गए मिट्टी के ढाले की मिट्टी को उठाए जाने का काम किया जा रहा था। रही बात डम्फर पलटने की तो उस जगह और खनन की जगह में भिन्नता थी।