खोराबार -: नवनिर्मित पेयजल टंकी की बाउंड्री बारिश को वजह से दोबारा गिरी
ब्यूरो
खोराबार। विकासखंड खोराबार क्षेत्र के सेमरा मानिकचक उर्फ ऊंचगांव में नवनिर्मित पेयजल टंकी की बाउंड्री बारिश को वजह से दोबारा गिरी
खोराबार क्षेत्र सेमरा मानिकचक गांव में वर्तमान प्रधान के फंड से गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पहुंचाने के लिए गांव के ही बाहर पानी की टंकी की निर्माण हो रही है लगभग लगभग धरातल पर 90% कार्य पूरा हो चुके हैं रविवार करीब रात 3 बजे के आसपास निर्माण बाउंड्री पानी की वजह से ढह गई
वही गांव वालों का कहना है कि 2 साल से इस टंकी का निर्माण हो रहा है और इसके पहले भी पिछले बरसात में एक बार बाउंड्री ढह गई थी ठेकेदार को गांव वालों द्वारा शिकायत किया गया की यह गांव बाढ़ प्रभावित एरिया है कृपया बाउंड्री को थोड़ी मजबूत बनाएं और मिट्टी डालकर गड्ढे वाला जगह को ऊपर कर दें जिससे पानी नहीं लगेगा गांव वालों की शिकायत के बाद भी ठेकेदार द्वारा उसी लेवल पर दोबारा बाउंड्री का ढांचा तैयार कर दिया गया लेकिन 5 दिन के लगातार बारिश की वजह से बाउंड्री के अंदर पानी भरने से बाउंड्री दोबारा क्षतिग्रस्त हो गया थी
बाउंड्री गिरने की सूचना पाकर संबंधित अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने नहीं पहुंचे जिससे गांव वालों में आक्रोश व्याप्त है