खोराबार के बाद अब झंगहा क्षेत्र में पकड़ी गई वन निगम की लकड़ी
कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। वनविभाग की सक्रियता से आज झंगहां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल गौरी नम्बर एक के सुगहां टोला में वन निगम की लकड़ी भारी मात्रा में पकड़ी गई है। टीम द्वारा मौके पर पहुंच लकड़ी को कब्जे में लेकर उच्च अधिकारी को अवगत कराते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि सूत्रों के मुखबिरी से हरकत में आई वनविभाग की टीम द्वारा पिछले चार दिनों में दूसरी जगह से भारी मात्रा में निगम की लकड़ी पकड़ी गई है। आज एसडीओ,रेंजर,और सुरक्षा कर्मियों की टीम द्वारा झंगहां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल गौरी नम्बर एक के सुगहां टोला के बागीचे से लकड़ी बरामद कर जब्त किया गया।
बताया गया लकड़ी बरामद की जगह झंगहां के वर्तमान प्रधान की है और अपनी सफाई में प्रधान द्वारा लकड़ी मोतीराम अड्डा के एक व्यक्ति का बताया गया। प्रधान ने लकड़ी निगम का या चोरी का पता होने से इंकार किया है।
गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले खोराबार थाना अंतर्गत एक बागीचे से निगम की लकड़ी बरामद किया गया था। सूत्रों का मानना है कि आज पकड़ी गई लकड़ी का भी पहले पकड़ी गई लकड़ी से संबंध है।
इस संबंध में गोरखपुर वनाधिकारी विकास यादव से पूंछने पर वन निगम की अवैध रूप से रखी गई लकड़ी पकड़ा जाना बताया गया। त्वरित कार्रवाई करने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई।