खोराबार पुलिस द्वारा दोबारा बलिया में कुर्की नोटिस किया गया चस्पा
कृपा शंकर चौधरी
मोतीराम अड्डा। खोराबार थाने के उपनिरीक्षक दीनबंधु द्वारा अभियुक्त रिकूं उर्फ खालिद पुत्र इफ्तिखार अहमद निवासी उमर गंज थाना कोतवाली जिला बलिया के घर जाकर 14 जून 2023 को डुगडुगी पिटवा कर कुर्की का दोबारा नोटिस चस्पा कर तमिल किया।
दरअसल अभियुक्त रिकूं उर्फ खालिद मु0 अ0 स0 274/018 धारा 307, 120 बी आइपीसी 3/5क/8 गोबध निवारण अधिनियम के तहत वांछित था और फरार चल रहा था।