गंगा का रौद रूप खतारे के निशान से पार
कैलाश सिंह विकास वाराणसी में
वाराणसी!गंगा नदी दो दिन पूर्व ठहराव फपर रही,वही तीन सेमी प्रति घंटा बहाव से रात बारह बजे खतरे की निशान 71.29 मीटर पर हो गयी!वरूणा व गोमती मे उफान से तटवर्ती मोहल्लो मे हालात बिगडने लगे! स्कूल बंद कर बाढ राहत शिविर बनाया गया ! प्रभावित क्षेत्रो के लिए 40 मेडिकल टीम बनायी गयी है!अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह बाढृ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया,समस्या जानी!मणिकर्णिका घाट पर शवदाह के लिए नाव से जाना पड़ रहा है! चारो प्लेटफार्म पानी से घिर गया है!हरिश्चन्द्र घाट पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है