गरीब और असहाय लोगों को ठंड को देखते हुए लंदन से लौट कर आए मुस्ताक आलम बेग ने मुस्लिम पट्टी गांव में कंबल का वितरण किया
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::निजामाबाद क्षेत्र के मुस्लिम पट्टी गांव में अपने जन्मभूमि पर लंदन से आए मिर्जा मुश्ताक आलम बेग अपनी बेटी आशिया मिर्जा अरहमह मिर्जा और डा मिर्जा बदरे आलम व डा रौनक अफरोजके द्वारा क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगो में लगभग 200 गरीबो को कंबल दिया गया। इस भीषण ठंड से निजात पाने के लिए कंबल लिए जो कंबल देने वालो को दुआएं देकर काफी खुशियां मनाई।मिर्जा मुश्ताक आलम बेग ने यह कंबल अपने क्षेत्र के उन गरीबों के लिए दिया जिन्होंने अपना जीवन गरीबी रेखा के नीचे बिता रहा थे। कहा कि यह वितरण मेरे इलाके के गरीब लोग इसे लेकर अपनी जाड़े की रात गुजारेंगे। इस कंबल वितरण के समय गांव निवासी डा मिर्जा बदरे, आलम बेग, डा रौनक, अफरोज अरहमह मिर्जा और मिर्जा जान आलम बेग ,मिर्जा माज बेग मिर्जा ,अहमद बेग नोमान, अजमल वसी ,अंसार, सूफियान बेग ,शरफ हफीज , हरिनाथ यादव ,कोचन सहित ग्राम मुस्लिम पट्टी के आसपास के लोग इस नेक कार्य में मौजूद रहे।