Go!
गरीब दिव्यांगों को काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने कम्बल वितरित किया

गरीब दिव्यांगों को काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने कम्बल वितरित किया

कैलाश सिंह विकास रिपोट आंनद कुमार सिंह 

वाराणसी । कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए व अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा विभिन्न चरणों में कम्बल वितरण किये जाने के क्रम में आज प्रथम चरण में आज सोमवार को दोपहर लक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ  में लगभग 200 गरीब व असहाय दिव्यांग जनों को ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष राकेश जैन, महामंत्री राजकुमार शर्मा, उपाध्यक्ष मदनमोहन अग्रवाल, रविशंकर सिंह, अनिल यादव, अनिल केशरी, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, अखिलेश सिह, राजीव कपूर, विनोद मिश्रा, सोनालाल सेठ, केशरीनन्दन उपाध्याय, विजय गुप्ता, राजकुमार केशरी, अशोक जायसवाल, अजय तिवारी, विनोद दीक्षित उषा अग्रवाल, उषा सिंह परिहार,  रश्मि साहू, मीनू यादव, रेखा चौरसिया, सविता पाण्डेय, उषा गुप्ता, आदि उपस्थित थे।

| |
Leave a comment
NPFR

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams