GORAKHPUR -: बेकरी की दुकान मे घुसा एम्बुलेंस,दो घायल
रिपोर्ट, विनोद कुमार सोनबरसा एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
Gorakhpur -: एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा पुलिस चौकी अंतर्गत के रामपुर बुजुर्ग मे बुधवार को अपराह्न 3.20 बजे विश्वम्भरपुर रोड के पास हाईवे के सर्विस लेन पर स्थित प्रिन्स बेकरी की दुकान मे एक तेज गति एम्बुलेंस अनियन्त्रित होकर घुस गया जिसमे दुकानदार सहित दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए आसपास के लोगों के सहयोग से परिजन घायलों को इलाज के लिए लेकर निजी अस्पताल पहुचे। सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों के बारे में पता किया।और एम्बुलेंस को अपने कब्जे मे लेकर जाँच पड़ताल कर रही है।चौरीचौरा थाना क्षेत्र के डुमरी खास लक्ष्मीपुर टोला निवासी सुवाष गुप्ता की एम्स क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग मे विश्वम्भरपुर रोड के पास हाईवे के सर्विस लेन पर प्रिन्स नाम से एक बेकरी की दुकान है बुधवार को अपराह्न मे विश्वम्भरपुर की तरफ से आ रही एक तेज गति एम्बुलेंस सर्विस लेन के मोड़ पर अनियन्त्रित होकर बेकरी की दुकान मे घुस गया जिसमे सुवाष गुप्ता के पुत्र प्रिन्स लगभग उम्र 25 वर्ष एवं वही फल खरीद रहे एम्स क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग निवासी रामप्रसाद चौरसिया इनका भी लगभग उम्र 55 वर्ष दोनो गम्भीर रुप से घायल हो गए। पीड़ित दुकानदार की माँ ने बताया की दुकान का काउंटर और अन्य सामान सहित लगभग 70 हजार का नुकसान हो गया।