NH 28 के फोरलेन पर खडी़ कन्टेनर मे पीछे से घुसा आटो,आटो चालक घायल
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
सोनबरसा बाजार। चौरीचौरा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार मे मंगलवार की देर रात 9.30 बजे NH 28 के फोरलेन के फ्लाईओवर पर खड़ी कन्टेनर के पीछे आटो चालक आटो लेकर घुस गया।जिसमे आटो चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया।राहगीरों से सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल चालक को निजी अस्पताल भिजवाया।
कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के बेलही औरवाँ टोला निवासी शशिकांत तिवारी 35 पुत्र ब्रह्मदेव तिवारी अपनी आटो लेकर कसया की तरफ जा रहा था।तभी मंगलवार की देर रात मे सोनबरसा बाजार मे NH 28 के फोरलेन के फ्लाईओवर पर खडे कन्टेनर के पीछे आटो लेकर घुस गया और गम्भीर रुप से घायल हो गया।