NH 28 के सर्विस लेन पर लगता है हर बाजार को घंटों जाम।
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
GORAKHPUR -: एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बजार के कस्बे में रविवार एवं गुरुवार को अक्सर बजार के दिन NH 28 के सर्विस लेन के दोनों तरफ अंडर से लेकर सोनबरसा बजार तक जाम लग जाता है । भीड़ और सड़क जाम को देखकर कुछ बाइक सवार बाइक लेकर इधर उधर भटकते रहते हैं। वही सोनबरसा पुलिस का जाम हटाने में पसीने छुट जाते है। कभी कभी तो एम्बुलेंस भी जाम में फस जाते है। स्थानीय लोगों की माने तो जाम का कारण यह है कि NH 28 की सर्विस लेन पतली है ।
हालांकि परेशानियां अनवरत जारी है देखना है कि इस समस्या का समाधान निकलता है या स्थिति जस-की-तस बनीं रहती है।