NH 28 राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी फार्चूनर से टकराकर बाइक सवार युवक गभीर रुप से घायल
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार गोरखपुर
चौरीचौरा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार मे NH 28 के फोरलेन पर शुक्रवार को रात 7 बजे NH 28 के फोरलेन पर खड़ी फार्चूनर गाड़ी के पीछे एक बाइक सवार युवक टकराकर गम्भीर रुप से घायल हो गया। सोनबरसा चौकी प्रभारी विशाल उपाध्याय ने मय फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर घायल युवक को निजी अस्पताल पहुँचाया कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के लाला पैकौली निवासी बलवंन्त यादव 30 पुत्र विरेन्द्र यादव शुक्रवार को रात 7 बजे अपनी बाइक से कसया की तरफ जा रहे थे। तभी सोनबरसा बाजार मे NH 28 के फोरलेन पर खड़ी फार्चूनर गाड़ी के पीछे टकराकर गम्भीर रुप से घायल हो गयें।सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुँचकर घायल युवक को निजी अस्पताल पहुँचाया।