NH28 के हाईवे पर बाइक से टकराकर बाइक सवार महिला गिरकर घायल
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
सोनबरसा बाजार। एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार मे रामूडिहा गाँव के सामने NH 28 के हाईवे पर गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे एक बाइक सवार युवक आगे चल रहे दूसरे बाइक से टकराकर गिर गया जिससे उनकी बाइक पर बैठी उनकी माता गिरकर घायल हो गयी।स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल भिजवाया तिवारीपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर निवासिनी सुभावती देवी उम्र 48 वर्ष पत्नी शिवकुमार अपने पुत्र के साथ पड़रौना जा रही थी तभी सोनबरसा बाजार मे उनके आगे चल रहा दूसरी बाइक से टकराकर बाइक से गिरकर घायल हो गयी थी घायल को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल भिजवाया।