अच्छी सोच फाउंडेशन द्वारा लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
राकेश सिंह
बभनजोत गोण्डा : क्षेत्र मे गरीबो एवं असहायो की प्रतिदिन सेवा मे समर्पित अच्छी सोच फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कैंप बभनजोत ब्लाक के अलाउद्दीन पुर ग्राम पंचायत मे अच्छी सोच फाउंडेशन के अध्यक्ष नजीर मोहम्मद के नेतृत्व मे लगाया गया।जिसमे हजारों की संख्या में क्षेत्र की महिलाए पुरुष एवं बच्चो का शिविर मे मौजूद चिकित्सक सीतापुर आई केयर सेंटर गौरा चौकी के डॉक्टर आमिर सुहेल, जनता डायग्नोसिस सेंटर पिपरा अदाई डॉक्टर अहमद , लखनऊ मेडिकल सेंटर के चिकित्स्क डॉक्टर सुफिया खान अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कर समस्त प्रकार के रोगो का इलाज किया गया। जिससे क्षेत्रवासियों द्वारा अच्छी सोच फाउंडेशन के द्वारा कराये गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा किया जा रहा है।इस अवसर पर जाकिर हुसैन, समसाद अली, असगर अली, इबरार अहमद सहित टीम के लोग मौजूद रहे।