Go!
अच्छी सोच फाउंडेशन ने रमवा पुर से महा जागरूकता अभियान की शुरुआत कि

अच्छी सोच फाउंडेशन ने रमवा पुर से महा जागरूकता अभियान की शुरुआत कि

राकेश सिंह गोण्डा 

बभनजोत गोंडा 

अच्छी सोच फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मौलाना शमसुद्दीन के नेतृत्व में आज अच्छी सोच फाउंडेशन ने प्रखंड के ग्राम पंचायत रमवापुर से महा जागरूकता अभियान की शुरुआत कि गई संस्था के अध्यक्ष नजीर मोहम्मद  ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत बच्चे एवं बच्चों तथा अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताना है साथ ही साथ हमारा यह लक्ष्य है की प्रत्येक बच्चे एवं बच्चियों को विद्यालय पहुंचाना है कोई भी बच्चा पैसे के अभाव के कारण विद्यालय जाने से वंचित रह जाता है तो ऐसे बच्चों को संस्था के तरफ से सहयोग करके पढ़ाने का काम किया जाएगा आपको बता दें अच्छी सोच फाउंडेशन पिछले 2 वर्षों से लगातार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मदर पोयम विद्यालयों में जा जाकर बच्चों को कहां पर किताब पेंसिल देकर प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करती है तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से मुफ्त दवाएं वितरित करती है श्री नजीर  ने बताया कि आने वाले दिनों में गरीब बच्चों की शादी में भी संस्था सहयोग करने का कार्य करेंगी कार्यक्रम में मौजूद रहे

अशोक श्रीवास्तव रेहान रजा शाह  मोहम्मद खालिद  मोहम्मद इरफान प्रधान (बढ़ौली पुर)फूलचंद मौर्य प्रधान गुलाम गौस वाजिद अली बिंदेश्वरी वर्मा जावेद खान  सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
 

| |
Leave a comment
7OM8

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams