अज्ञात पिकअप की टक्कर से वाइक सवार दम्पति गम्भीर रुप से घायल
NH 28 पर अज्ञात पिकअप की टक्कर से वाइक सवार दम्पति गंभीर रूप से घायल!
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
सोनबरसा बाजार। चौरीचौरा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार कस्बे के NH 28 के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की रात मे एक अज्ञात पिकअप की टक्कर से वाइक सवार दम्पति गम्भीर रुप से घायल हो गया सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुँच कर घायल दम्पति को एबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया।
बिहार के मधुबनी निवासी नितेश मद्धेशिया उम्र 28वर्ष पुत्र श्रीराम सोमवार की रात मे अपनी पत्नी विनीता देवी उम्र 26 वर्ष को वाइक पर बैठाकर सोनबरसा बाजार कस्बे के NH 28 पर क्रासिंग पार कर रहे थे तभी कसया की तरफ जा रहा तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने उनकी बाइक मे जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें दम्पति गम्भीर रुप से घायल हो गये!सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुँच कर घायल दम्पति को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। घायल मजदूर सोनबरसा बाजार के पुलिस चौकी के सामने एक किराये की मकान मे रहकर मजदूरी का काम करते हैं!