अज्ञात हमलावरों ने मारा गोली
रिपोर्ट - जन्मेजय सिंह लार देवरिया
लार । देबरिया नगर पंचायत के बाजार के निवासी अरबिद गुप्ता उम्र लगभग 45 वर्ष की बुधवार शाम लगभग 6 बजे अपने कारोबार की वसुली कर वापस आरहे थे। रास्ते में मोटर साइकिल सवार हमलावरों ने हमला कर दिया जिससे धायल अरबिद के पैर में गोली लगी है। यह धटना जनपद देवरिया के भाटपार रानी थाना अन्तर्गत हुआ है धटना की सुचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर छानबीन की गई। हमलावर फरार हो गये थे।