अति प्राचीन बाबा श्री कृतिवासेश्वरवर महादेव का भव्य श्रृंगार एव रुद्राभिषेक संपन्न
कैलाश सिंह विकास रिपोट आंनद कुमार सिंह
वाराणसी ।सावन माह पर्व पर आथ अति प्राचीन बाबा श्री कृतिवासेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति न्यास द्वारा श्रृंगार एवं रूद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबा श्री कृतिवासेश्वर महादेव जी का आचार्य पंडित वेद प्रकाश जी के आचार्यत्व में भव्य रूप से श्रृंगार, रूद्राभिषेक एव पुजन किया गया। पुजा पाठ के उपरांत भक्तों में फलाहारी प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के सर्वश्री बलवंत सिंह, विनोद यादव, आनन्द सिंह अन्ना,मदन मोहन सिंह,भगगे यादव,मंजू गोस्वामी,भरत यादव, सचिदानंद सिंह,मोनू गुप्ता,कुंवर श्रीवास्तव,
डॉ राजेश जायसवाल सहित क्षेत्रिय भक्तगण उपस्थित रहे