अधिवक्ता की मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। मोतीराम अड्डा चौराहे पर मोटरसाइकिल खड़ी करके सब्जी ले रहे अधिवक्ता के मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चुरा ले गए । घटना की सूचना पीड़ित मोतीराम अड्डा पुलिस को दिया । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल की । घटना देर शाम झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा सब्जी मार्केट की है ।
मिली जानकारी के अनुसार खोरबार थाना क्षेत्र के जंगल रामलखना के जरलहिया निवासी ओमहरी यादव पुत्र रामसरन यादव गोरखपुर कलेक्टरी कचहरी में अधिवक्ता है । शनिवार की शाम वह मोतीराम अड्डा चौराहे पर सब्जी मार्केट करने गए थे । सब्जी मार्केट के सामने सड़क के किनारे अपनी मोटरसाइकिल यू पी 53 सी डी 1582 खड़ी करके सब्जी ले रहे थे । सब्जी मार्केट करके जब वह वापस गाड़ी के पास आये तो देखा मोटरसाइकिल गायब है । काफी तलाश किया लेकिन मिला नही । घटना की सूचना अधिवक्ता ने मोतीराम अड्डा चौकी पुलिस को दिया । मौके पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल करके अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है ।