अधिवक्ता हित के लिए जो भी संभव होगा करूंगा: सांसद दिनेश लाल यादव
उपेंद्र कुमार पाण्डेय आजमगढ़
आजमगढ़। मंगलवार को दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा सांसद दिनेश लाल यादव का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बार के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने मंत्री एडवोकेट उदय राज के नेतृत्व में सांसद दिनेश लाल यादव निरहु को माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद दिनेश लाल यादव निरहू ने बार के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि जब मैं चुनाव लड़ा था तो यहां के लोगों ने जिस जोश से मेरा सम्मान किया और आशीर्वाद दिया कि मैं यहां की जनता की सेवा करूं।
आज जीतने के बाद यहां से मुझे फिर से सम्मानित करने का आमंत्रण मिला। यहां पर जो भी समस्या होगी जो मेरे लायक हो सकेगा उसे जरूर पूरा करने की कोशिश करूंगा।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने सांसद निरहू को ज्ञापन सौंप मांग किया कि मुख्य राजस्व अधिकारी / उपसंचालक चकबन्दी न्यायिक आजमगढ़ जगदम्बा प्रसाद सिंह के विरूद्ध निलम्बन/ स्थानान्तरण की कार्यवाही की जाय। साथ ही दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, लाइब्रेरी हाल जो काफी पुराना जर्जर हो चुका है, उक्त हाल का पुनर्निर्माण हेतु शासन स्तर से धनराशि उपलब्ध कराकर उक्त लाइब्रेरी हाल का नये सिरे से निर्माण किया जाना आवश्यक है।