अधिशासी अधिकारी विहिन नगर पंचायत लार
जन्मेजय सिंह
देवरिया। जनपद का सबसे प्राचीन नगर पंचायत लार अधिशासी अधिकारी विहिन हो गया है। इसके कारण सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाएं उस गति से जनता तक नहीं पहुंच रही है जैसा कि चाहिए।
बताया जाता है कि पुर्व में कार्यरत अधिशासी अधिकारी का तबादला जनपद बरेली होने के बाद शासन के पैसे का उपयोग आवश्यक कार्य की निविदा जारी करने के कार्य सहित अन्य आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहा है
इस समय नगर पंचायत के अध्यक्ष जो हाल में सत्ता का दामन थाम लिए फिर भी कोई कार्यवाही न होने से विभागीय कार्य अधर में पडे है।
बताया गया अपर जिलाधिकारी प्रशासन देवरिया स्थानीय निकाय के प्रभारी अधिकारी है इस ओर ध्यान नही दे रहे है जिससे अबतक कोई तैनाती नहीं हो रहा है।