अधेड़ पुरुष की हत्या,ईंट से सिर कूंचा, ट्यूबवेल के पास मिला शव, अवैध संबंध में हत्या की आशंका
रिपोर्ट - कृष्णानंद जंगल कौड़ियां गोरखपुर
गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिघरा गांव में अधेड़ की हत्या से पूरे इलाके में मचा हड़कंप। 55 वर्षीय शिवधर प्रसाद गुरुवार की रात खेत की रखवाली करने गये थे। इसी दौरान उसका सिर ईंट से कूंचकर व हाथ-पैर तोड़ कर हत्या कर दिया गया ।शुक्रवार की सुबह उनका शव गांव के बाहर खेत मे स्थित ट्यूबेल के पास भूसे में मिला। पुलिस, डाग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, एक महिला समेत दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
तिघरा गांव निवासी शिवधर प्रसाद गुरुवार की रात करीब 11 बजे घर से गांव के दक्षिण तरफ खेत में रखवाली करने गए थे। पत्नी की मृत्यु के बाद वह रोजाना रात को खाना खाने के बाद खेत जाते थे और वहीं एक कमरे के मकान में सोते थे। शुक्रवार की सुबह शिवधर के घर नहीं पहुंचने पर स्वजन खेत के पास स्थित कमरे पर पहुंचे तो वह नहीं मिले। स्वजन खेत की तरफ तलाश करना शुरू किए तो खून से सना उनका शव ट्यूबेल के पास रखे भूसे में मिला।
शव देखने से लग रहा था कि हत्या करने वालों की संख्या एक से अधिक रही होगी। सिर ईंट से कूंच दिया गया था और दोनों हाथ -पैर तोड़ दिये गए थे। मृतक के पुत्र भोला प्रसाद व सोनू ने किसी से दुश्मनी से साफ इनकार कर दिया है। मृतक प्राइवेट डाक बांटता था। मिली जानकारी के अनुसार हत्या अवैध संबंध में हुई है।
थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जांच चल रही है। दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।