Go!
अध्यापक द्वारा 65 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है मुकदमा दर्ज।

अध्यापक द्वारा 65 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है मुकदमा दर्ज।

राकेश सिंह 

 

बभनजोत गोंडा: लखनऊ में मकान बेचने के नाम पर प्राइमरी अध्यापक ने एक व्यक्ति से 65 लाख रुपया ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक गोण्डा के आदेश पर खोड़ारे पुलिस ने अध्यापक पर केस दर्ज किया है। 

  खोड़ारे थाना क्षेत्र के अहरौली निवासी मोहम्मद इसराफिल पुत्र मोहम्मद इस्माइल ने गोंडा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र में बताया है कि प्रार्थी बम्बई में रहकर कारोबार करता है। गाँव के ही समीउल्ला पुत्र इनामुल्ला लखनऊ में रहकर जमीन व मकान बनाकर बेचने का कारोबार करता हैं उक्त समीउल्ला प्राइमरी विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं जो कि फ्राड का कार्य करता हैं समीउल्ला ने पीड़ित से 7 साल पहले 65 लाख रुपए लेकर मकान देने की बात कही थी जो कि आज तक न मकान दिया न ही पैसा वापस किया समीउल्ला अपने बैंक खाते में व समीउल्ला द्वारा बताये गये कथित जमीन मालिक के खाते में रूपये ट्रांसफर कराया कुछ समय तक विपक्षी समीउल्ला मकान बैनामा टालता रहा तथा बैनामा करने से मुकर गया और पैसा भी देने से इन्कार कर दिया पीड़ित कर्ज के बोझ से व इस परिस्थित से बहुत दुखी हैं व मानसिक रूप से बहुत पीड़ित हैं आरोपी रूपये व मकान वापस माँगने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है और जान से मारने की धमकी देता हैं।इस संबंध में थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर समीउल्लाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।

| |
Leave a comment
MM3T

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams