अनाथालय में बच्चो से मिलकर खुशी से झूमे वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल के बच्चे
सरदार नगर। वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल सरदार नगर चौरी चौरा के बच्चे हर वर्ष की तरह इस बार भी शहर के एक अनाथालय में जाकर बच्चो से मिले और उन बच्चो के साथ खेले और खाने पीने का सामान देकर उनका हौसला बढ़ाया। अपने बीच बच्चो को पाकर वन्हा के बच्चे भी बहुत खुश हुए।
स्कूल प्रत्येक वर्ष एक कार्यक्रम इन बच्चों के लिए अवश्य रखता है।और यह कहना चाहता है। कि समाज में हर बच्चा समान है। स्कूल ने यह भी कहा की यदि कोई भी बच्चा पढ़ना चाहता।और उसकी पढ़ने में रुचि है। तो स्कूल उसके साथ खड़ा है। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन ई. अरविंद त्रिपाठी ने बच्चो को बधाई दी और कहा की ऐसे ही बच्चो की मदद के लिए हमेशा खड़े रहना। और जो मदद हो सके अवश्य करना।