अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत
मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली
रुधौली: रुधौली थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित जूनियर हाई स्कूल रुधौली के सामने बुधवार को सुबह करीब 6:30 बजे एक 32 वर्षीय साइकिल सवार युवक को ट्रक ने पीछे से रौद दिया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चलें कि रुधौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 3 लोहिया नगर निवासी 32 वर्षीय विनोद पुत्र पूर्णमासी बुधवार को सुबह साइकिल से अपने घर से रुधौली कस्बे में कुछ सामान लेने के लिए जा रहे थे अभी वह जूनियर हाईस्कूल रुधौली के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक संख्या यूपी36टी3503 ने पीछे रौद दिया। घटना की आवाज सुनकर लोगों द्वारा आनन-फानन में विनोद को सीएचसी रुधौली अस्पताल पहुंचाए जहां पर डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। लोगों द्वारा घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र को दिया जिसके बाद उनके द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया विनोद अपने छह भाइयों में चौथे नंबर का था जो जिला पंचायत सदस्य रुधौली प्रथम के प्रतिनिधि मो०शकील का ड्राइवर था, मृतक अपने पीछे पत्नी प्रियंका व एक बेटा छह साल के मासूम बेटे आलोक को बेसहारा कर छोड़ गया। घटना की सूचना पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद द्वारा परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।