रिपोर्ट - उमेश शुक्ला
पैरोल पर आए रेप पीड़िता के चाचा महेश को सुरक्षा में कही चूक न हो इसको लेकर आया हु-आईजी रेप पीड़िता की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी क्यो साथ नही थे -आईजी एसपी उन्नाव को दिए जांच के आदेश-आईजी जाँच रिपोर्ट सामने आने पर होगी सख्त कार्यवाही,-आईजी पीड़िता की तरफ से अब तक जितने प्राथना पत्र दिये गए है उन पर गहनता से की जा रही जांच-आईजी
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।