हनुमान जी का भव्य श्रृंगार के साथ भक्तों ने लगाई हाजिरी
वाराणसी। दलहट्टा विशेश्वरगंज में स्थापित हनुमान जी का भ्रम श्रृंगार विभिन्न प्रकार के फूलों से किया। भव्य नैनाभिराम का दर्शन कर हनुमान जी से कष्ट हरने का आशीर्वाद मांगा। लंगर में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सुरेन्द्र मिश्रा ग्रुप ने भजन कर भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया। विशेश्वरगंज भैरवनाथ व्यापार मण्डल ने श्रृंगार व भण्डारा में पूरा सहयोग दिया। विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने आगंतुकों का स्वागत किया।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।