संजय राउत का दावा – मोदी रिटायरमेंट पर चर्चा करने नागपुर गए, फडणवीस ने किया पलटवार
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में RSS नेतृत्व से अपनी रिटायरमेंट पर चर्चा करने गए थे। उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मोदी के उत्तराधिकारी पर फैसला करेगा। राउत के इस बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि “पिता के रहते हुए उत्तराधिकार पर चर्चा करना हमारी संस्कृति नहीं है।”
राउत के दावे पर RSS और BJP में हलचल
संजय राउत के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। विपक्षी दलों का कहना है कि मोदी के बाद बीजेपी का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर RSS मंथन कर रहा है। वहीं, बीजेपी ने इन दावों को पूरी तरह बेबुनियाद और भ्रामक बताया है।
फडणवीस का करारा जवाब
देवेंद्र फडणवीस ने राउत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि BJP और RSS में नेतृत्व परिवर्तन कोई मुद्दा ही नहीं है। उन्होंने कहा, "संघ में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होती है, लेकिन संजय राउत जो कह रहे हैं, वह सिर्फ ध्यान आकर्षित करने का प्रयास है।"
मोदी के बाद कौन? विपक्षी दलों की नजर
2024 के लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी दल लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या मोदी 2029 तक पीएम बने रहेंगे या किसी और नेता को मौका मिलेगा? हालांकि, RSS और BJP के शीर्ष नेतृत्व ने इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
राजनीतिक रणनीति या हकीकत?
संजय राउत के बयान को राजनीतिक हथकंडा माना जा रहा है, जिससे विपक्ष 2024 से आगे की रणनीति बना सके। हालांकि, RSS और BJP अभी भी मोदी के नेतृत्व को मजबूत मान रहे हैं।