माड़ापार के सड़क दुर्घटना मे शिक्षक घनश्याम सिंह की मृत्यु
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के माड़ापार में बस और हंटर जीप की आपसी टक्कर हो जाने से बाइक सवार सहित चार लोग घायल हो गए थे। घायल शिक्षक घनश्याम सिंह की एम्स में इलाज के दौरान दोपहर में मौत हो गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार नौ अप्रैल को रोडवेज की बस गोरखपुर से कुशीनगर की तरफ जा रही थी और हंटर जीप और मोटर साइकिल सवार कुशीनगर से गोरखपुर आ रहे थे । बुधवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे ज्योही एम्स क्षेत्र के माड़ापार में यह लोग पहुंचे की अचानक सामने से आ रही हंटर जीप और रोडवेज की अनुबंधित बस में टक्कर हो गई और बगल से गुजर रहे बाइक सवार भी दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गया । इस घटना में कुल चार लोगों को चोट आई जिसमे बाइक सवार सतीश 30 वर्ष निवासी सोनबरसा बसही के थे और हंटर जीप चला रहे शिक्षक घनश्याम सिंह 49 वर्ष कुसम्ही बाजार के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुद्रापुर मे सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थे। कुशीनगर के रहने वाले घनश्याम सिंह मोहद्दीपुर गोरखपुर मे मकान बनाकर रहते थे । मौके पर मौजूद लोगों की मदद से अन्य गम्भीर रूप से घायलों क़ो एम्स मे भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची जगदीशपुर चौकी पुलिस ने सभी घायलों को एम्स अस्पताल भेजवा दिया।
दोपहर मिली जानकारी अनुसार एम्स में इलाज के दौरान सहायक अध्यापक घनश्याम सिंह की मौत हो गई। उनके परिवार में इनका 13 वर्ष का एक बालक है जो कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट होने के कारण पैर से चोटिल हो चुका है। संयुक्त परिवार में तीन भाइयों में यह सबसे बड़े थे पूरी परिवार की जिम्मेदारी इन्हीं पर थी पिता की चार वर्ष पहले स्वर्गवास हो चुका है। इनकी पत्नी डिग्री कॉलेज में पढ़ाती हैं।
बेहद मृदुल एवं मिलनसार किस्म के घनश्याम सिंह की मौत की सूचना के बाद इनके जानने वालों में मातम छा गया।