सुबह महिला निकली टहलने तो उच्चकें ने मंगलसूत्र छिना
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बजार पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग में बुधवार की सुबह करीब 6 बजें टहलने निकली महिला का रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास से एक बाइक सवार उच्चकें ने सोने का मंगलसूत्र छिनकर फरार हो गया।पीड़ित महिला ने सोनबरसा पुलिस चौकी पर सूचना दे दिया है।सोनबरसा चौकी की पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इसी क्षेत्र के सोनबरसा बाजार निवासिनी किताबी देवी पत्नी रामनरायन गुप्ता बुधवार की सुबह रामपुर बुजुर्ग की तरफ रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास टहलने निकली थी उसी दौरान रामपुर बुजुर्ग की तरफ से एक बाइक सवार उच्चका उनके पास आया और झपट्टा मारकर उनका सोने का 40 हजार का मंगलसूत्र उड़ा दिया।इस सम्बंध मे सोनबरसा पुलिस चौकी के एसआई अंकित कुमार ने बताया की महिला द्वारा मंगलसूत्र छिनने की सूचना मिली है।सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक सवार युवक सोनबरसा की तरफ आता हुआ दिखाई दे रहा है।जाँच पड़ताल की जा रही है।